Union Minister Smriti Irani's new post is going viral. Which is being liked a lot. He shared his photo with the world's richest man Bill Gates on Instagram.Let us know that Union Minister Smriti Irani has given a befitting reply to the trollers with a post on her official social media account Instagram. Smriti Irani has shared a photo of herself with the world's richest person, Bill Gates, and wrote in the caption, 'Thinking, not studying, what to do next'. This post by Smriti Irani is viral on social media and film director Ekta Kapoor has also reacted to it.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की नई पोस्ट वायरल हो रही है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। स्मृति ईरानी ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स के साथ अपनी एक फोटो को शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा कि, 'सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी करी नहीं, आगे क्या करें'। स्मृति ईरानी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो सही है और फिल्म डायरेक्टर एकता कपूर ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है।