विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश। आंध्र पुलिस ने साइबर सिक्युरिटी के लिए तैनात किया रोबोट। इस इंटेरेक्टिव रोबोटिक एजेंट का नाम साइबिरा है। यह शिकायत दर्ज करने से समाधान तक में मदद करेगा। इसे ई-कॉप के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें 138 प्रकार के एप्लिकेशन को इंस्टॉल हैं। इसमें लगे 13 कैमरे 360 डिग्री पर 24 घंटे सातों दिन काम करते हैं।