Saryu Rai gets support with old friend Nitish Kumar, Nitish Kumar to campaign for Saryu Rai.. Former Jharkhand minister and independent candidate from the Jamshedpur East Vidhan Sabha seat, Saryu Rai will be supported in his election campaign by JDU national president and Bihar Chief Minister Nitish Kumar.
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बागी वरिष्ठ नेता सरयू राय का समर्थन करने का एलान किया है और ये भी कहा है कि यदि सरयू राय ने अनुरोध किया तो जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भी आ सकते हैं..