Pakistan's 16-year-old seamer Naseem Shah will make his debut against Australia in Brisbane, the touring side's captain Azhar Ali said on Wednesday on the eve of the first. Naseem has played just seven first-class games. Misbah Ul Haq and Captain Azhar Ali is backing him a lot. It's going to be very interesting battle when Steve Smith will face this 16 year old boy in Gabba Test.
16 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह कंगारूओं पर कहर बनकर टूटने वाले हैं. नसीम शाह को गाबा टेस्ट के लिए डेब्यू कैप मिल गयी है. बिना कोई इंटरनेशनल मैच खेले इस तेज गेंदबाज ने पहले ही खूब सुर्खियाँ बटोर ली है. दरअसल, कुछ दिन पहले नसीम शाह की मां का निधन हुआ था. इसके बाद लगा था कि वो अपनी मां को आखिरी बार देखने के लिए वापिस पाकिस्तान जाएंगे. मगर, नसीम शाह ने ऐसा नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का उन्होंने फैसला किया. क्रिकेट को लेकर इस कदर जूनून ने नसीम शाह को रातों-रात हीरो बना दिया.
#NaseemShah #Pakistan #SteveSmith #AUSvsPAK