BCCI President Sourav Ganguly on Wednesday inspected the pitch for about half an hour as the covers were taken off for the first time with the 22-yard bearing a greenish look.He was closely followed by Team India head coach Ravi Shastri who too had a look at the wicket as India reached the ground for their first training session.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को करीब आधे घंटे के लिए यहां ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पिच को जांचा। इस मैदान पर 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दिन-रात का टेस्ट मैच शुरू होगा। दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलेंगी। गांगुली के कुछ ही देर बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी पिच का जायजा लिया। मंगलवार को गांगुली मुंबई में थे और बुधवार को स्टेडियम पहुंचे। उनके आने से कुछ समय पहले ही बांग्लादेश ने नेट सेशन खत्म किया था। गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ पिच देखने गए।
#INDvsBAN #DaynightTest #SouravGanguly