Qais Ahmad floored Russell by bowling a deadly bouncer. Andre Russell, who was batting without his helmets on, made sure to move out of the line of the ball in time. Russell was quick to call for a helmet after the delivery even as the Qais Ahmed apologised for his act. It seemed like it was a strategy from the bowler as the wicketkeeper, Tom Moore, was in a position to collect the bouncer, attempt to stump.
टी10 लीग के 17वें मैच में एक स्पिनर ने रसेल की हालत खराब कर दी. बंगाल टाइगर्स और नॉदर्न वॉरियर्स के बीच मैच खेला जा रहा था. बंगाल टीम के स्पिनर कैस अहमद ने एक ऐसी स्पिन गेंद फेंकी. जिसे देख रसेल का भी माथा चकरा गया. और वो मैदान पर गिर पड़े. हुआ यूँ कि पारी के छठे ओवर में कैस अहमद गेंदबाजी करने आए. सामने स्ट्राइक पर थे रसेल. अहमद ने एक तेज बाउंसर फेंकी. जी हाँ, बाउंसर. स्पिनर और वो भी बाउंसर. सुनने में बड़ा अजीब है. आंद्रे रसेल को भी ये अजीब लगा था. कैस अहमद की ये गेंद इतनी तेज थी कि रसेल बुरी तरह से जख्मी हो सकते थे. आंद्रे रसेल ने उस वक्त हेलमेट भी नहीं पहना था.
#AndreRussell #T10League #QaisAhmed