India and Bangladesh will play their maiden day-night Test with the pink ball, at Eden Gardens in Kolkata on Friday with the ball already becoming a main attraction ahead of the clash. The city is brimming with everything that's pink -- light, decoration etc.-- to mark the historic day for both the teams as they play a Test match under lights with a pink ball. Here, You will get to know about Pink Ball, how it is made and how it is different from other ball.
भारत में पहली बार 22 नवंबर से डे नाईट टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. साथ ही पहली बार पिंक बॉल से टीम इंडिया कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी. इस मैच को लेकर भारतीय फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. पिंक बॉल फैंस के लिए नया भी है. इसलिए, इस मैच का रोमांच भी बढ़ गया है. डे नाईट टेस्ट मैच के अलावा गुलाबी गेंद का खूब जिक्र हुआ है. बहुत बातें हुई है. कि आखिर ये गेंद कैसा बिहेव करती है. लाल और सफेद गेंद से कितनी अलग होती है? पिंक बॉल कैसे बनती है? इस पर भी खूब चर्चा हुई है. लेकिन, एक सिरे से आज हम आपको पिंक बॉल के इतिहास के बारे में बताने वाले हैं. तो आइये शुरू करते हैं.
#PinkBall #TeamIndia #INDvsBAN #EdenGarden