सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के शहर मिल्डुरा में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। इससे शहर का आसमान नारंगी हो गया। दृश्यता 4 किमी से आधा किमी रह गई। इमारतें और सड़कें तक ठीक से नहीं दिखीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि जैसे वे मंगल ग्रह पर आ गए हैं।