महाराष्ट्र में सरकार बनाने के ऐलान से ठीक पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने साफ किया है कि 5 साल तक उनका ही सीएम होगा. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए ये फैसला किया है.