Shikhar Dhawan failed to shine on ground during the Syed Mushtaq Ali Trophy T20 here on Thursday, but he brought smiles on the faces of hospital staff where he was taken following a minor injury. During the game, Dhawan had suffered a cut in his knee and was taken to a hospital where he clicked selfies with the hospital staffs. Posting few images on Twitter.
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गये हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैच के दौरान शिखर धवन चोटिल हो बैठे. महाराष्ट्र के खिलाफ धवन के घुटने में चोट लगी. जिसके बाद खून भी काफी बहा. अपने चोटिल घुटने की तस्वीर धवन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की. और फैंस को इसकी जानकारी दी. हालाँकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. इसलिए, चिंता की कोई बात नहीं. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए धवन ने लिखा, " हम गिरते हैं, हम बिखरते हैं..लेकिन इसके बाद खड़े होते हैं. हम उबरते हैं. आपके हाथ में बस यही चीज होती है कि आप परिस्थितियों को कैसे हैंडल करते हैं. चार से पांच दिनों में फिर मैदान पर लौटूंगा." धवन के इस पोस्ट में 3 फोटोज हैं, जिसमें वो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ जॉली मूड में दिख रहे हैं.
#ShikharDhawan #SyedMushtaqAli TeamIndia