महाराष्ट्र की सियासी जमीन पर हमेशा से पलटवार की राजनीति होती रही है। देवेन्द्र फडनवीस और एनसीपी के अजीत पवार का शपथ ग्रहण भले ही आज बड़ा उलटफेर नजर आ रहा हो लेकिन शरद पवार इस खेल के पुराने खिलाड़ी हैं। साल 1978 से लेकर आज तक शरद पवार ने कई बार राजनीतिक पंडितों के माथे पर सिलवटे ला दी हैं। अच्छे-अच्छे को पवार ने गच्चा दे दिया है।