मेरा यार है रब वरगा || आचार्य प्रशांत: इश्क़ करूँ या करूँ इबादत (2018)

Views 1

वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग
२८ जून, २०१८
अद्वैत बोधस्थल, ग्रेटर नॉएडा

गीत: मेरा इश्क है रब वरगा

मेरा यार है रब वरगा
दिलदार है रब वरगा
मेरा यार है रब वरगा
दिलदार है रब वरगा

इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल है
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाह

मैं मंदिर क्यूं जावां
मेरा यार खुद है
मैं मस्जिद क्यूं जावां
मेरा यार खुद है
मैं मंदिर क्यूं जावां
मेरा यार खुद है
मैं मस्जिद क्यूं जावां
मेरा यार खुद है

मेरे पैरों में भंगड़ा
सांसों में टप्पे टप्पे
मैं इश्क तराने गाऊं चप्पे चप्पे
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल है
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहू

वो नूर का झरना है
मैं प्यास पुरानी
मैंने आंख से गटक लिया
उस हुस्न का पानी
वो नूर का झरना है
मैं प्यास पुरानी
मैंने आंख से गटक लिया
उस हुस्न का पानी

उसे तकते तकते उम्र गुजारूं
कोई और ख़याल जो आये झट से उतारूं
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल है
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहू

मैंने इश्क़ इतर पहना
मैं ख़ुशबू ख़ुशबू
अब वो ही महकता है, मेरे भीतर हर सू
मैंने इश्क़ इतर पहना
मैं ख़ुशबू ख़ुशबू
अब वो ही महकता है, मेरे भीतर हर सू

मेरे पैरों में भंगड़ा
सांसों में टप्पे टप्पे
मैं इश्क तराने गाऊं चप्पे चप्पे
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल है
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहू…

गीत: मेरा इश्क है रब वरगा
संगीतकार: जावेद नासिर
फ़िल्म: भाग मिल्खा भाग (2013)
बोल: प्रसून जोशी


संगीत: मिलिंद दाते

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS