रांची. महंगे प्याज से त्रस्त लोगों को सस्ती दर पर उपलब्ध कराने पहुंची बिस्कोमान की टीमों को राजधानी में कई जगहों से गाड़ियां लेकर भागना पड़ा। बिस्कोमान द्वारा 35 रुपए प्रति किलो की दर से ग्राहकों को 2 किलो प्याज बेचा जा रहा है। जबकि, शनिवार को प्याज का बाजार भाव 70 से 75 रुपए किलो था। एक दिन पहले शहर में कई स्थानों पर सस्ते में प्याज बेच चुके बिस्कोमान ने शनिवार काे रातू, कडरू, नेपाल हाऊस और लालपुर के लिए प्याज लेकर गाड़ियां भेजीं। बिस्कोमान पदाधिकारी के अनुसार, नेपाल हाऊस पहुंची प्याज से भरी गाड़ी को चारों तरफ से वाहनों से घेर कर लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक किसी तरह गाड़ी भगा ले गया। कडरू हज हाऊस के पास पहुंचे प्याज के मिनी ट्रक पर बेकाबू भीड़ ने घेर लिया।