ICC Test Championship: Team India in number one Spot, Australia on number two | वनइंडिया हिंदी

Views 17

India extend perfect run after registering big win over Bangladesh, Australia on number two in Test Championship, With the ODI and T20I formats having their own showpiece events in the World Cup and the World T20 respectively, the International Cricket Council (ICC) has decided to give the Test format a better sense of relevance by creating the World Test Championship.

भारत-बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस के मैदान पर खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। दोनों देश के बीच दो मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने एक पारी और 46 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही विराट सेना 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश को अब भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत का इंतजार और लंबा हो गया। बांग्लादेश पर इस जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में और मजबूत हो गई है। विराट सेना के आसपास भी कोई टीम नहीं है। आइए दिखाते हैं आपको अंकतालिका जिसमें टीम इंडिया के आस पास भी कोई टीम नहीं है।

#ICCTestChampionship #TeamIndia #PinKBallTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS