Sunil Gavaskar gave a big statement on Virat Kohli over praise Sourav Ganguly Former India captain Sunil Gavaskar doesnot seem to be too impressed with current skipper Virat Kohli crediting Sourav Ganguly for starting the process that has now resulted in India asserting themselves on the cricket field and getting inside the minds of the opposition This is a fantastic win but I would like to make a point said Gavaskar in the post-match show on Star Sports The Indian captain said that this thing started in 2000 with Dadas Gangulys team I know Dada is the BCCI President so maybe Kohli wanted to say nice things about him But India were also winning in the 70s and 80s He wasnt born then.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कैप्टन विराट कोहली के एक बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है...गावस्कर ने कोहली के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने सौरभ गांगुली के दौर में टेस्ट क्रिकेट में कठिन चुनौतियों का सामना करना शुरू किया....बता दे इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम उस वक्त भी जीतती थी जब मौजूदा कैप्टन विराट कोहली पैदा भी नहीं हुए थे...हालांकि कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि यह मैच बहुत ही शानदार रहा...वहीं सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय कप्तान ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलना 2000 से सौरभ गांगुली की टीम से शुरू हुआ
#ViratKohli #SunilGavaskar #SouravGanguly #INDvsBAN