Indian opener Shikhar Dhawan who suffering a leg injury seems to be back in action. Thirty-four-year-old Dhawan was last seen in action in the T20I series against Bangladesh earlier this month. He managed to score 91 runs in the three-match series against the Asian opponents. Shikhar Dhawan posted a video of himself in the working out in the gym, hinting a prompt comeback.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे और उनका घुटना बुरी तरह इंजर्ड हो गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब एक बार फिर शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धवन जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।
#INDvsWI #ShikharDhawan #ShikharDhawaningym