Kangana Ranaut, known for her acting in the film industry, is going to make film on Ayodhya and Ram Mandir. Kangana Ranaut has announced that she will make a film on the Ram temple issue. The title of the film will be 'Aparajith Ayodhya'. The film starcast is coming out soon.
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर कंगना रनौत अयोध्या और राम मंदिर पर फिल्म बनाने जा रही हैं। कंगना रनौत ने घोषणा की है कि वो राम मंदिर मुद्दे पर फिल्म बनाएंगी। फिल्म का टाइटल 'अपराजित अयोध्या' होगा। जल्द ही फिल्म का स्टारकास्ट के सामने आने की बात हो रही है।