In Hinduism, mother Lakshmi has been called the goddess of wealth. There is no shortage of money and happiness in a person's life after the happiness of Goddess Lakshmi. People take many measures to please God. But many times, knowingly and unwittingly commit such mistakes, due to which the goddess of wealth leaves her abode at her house. Let's know about some of the mistakes you have made inadvertently.
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है। मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने पर व्यक्ति के जीवन में धन और सुख-सुविधा की कोई कमी नहीं रहती। लोग भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। लेकिन कई बार जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर बैठता है जिसकी वजह से धन की देवी उसके घर पर अपना वास छोड़ देती हैं। आइए जानते हैं जाने-अनजाने में आपके द्वारा की गई कुछ भूलों के बारे में...
#Laxmimaa #upay #Hindurules