मुंबई हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे। भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसियों ने मुंबई पर हमला करने वाले 10 आतंकियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं की बातचीत इंटरसेप्ट की थी। सबसे अहम सबूत था आतंकी अजमल कसाब का पकड़ा जाना। शुरुआत में पाकिस्तानी मीडिया इस बात को झुठलाता रहा था कि पाकिस्तान का मुंबई हमले में कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन कुछ समय बाद मीडिया के ग्रुप्स ने कसाब के गांव पहुंचकर पूरा मामला खोल दिया।