महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर की शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, उससे पहले ही बीजेपी की सरकार गिर गई. 24 घंटे पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है और वो इस्तीफा देने जा रहे हैं.
#DevendraFadnavisResigns #AjitPawatResgins #MaharashtraPolitics #BJP #NCP #Congess #ShivSena #DevendraFadnavis #AjitPawar