दुनिया का सबसे छोटा बैग लेकर शो में पहुंची सिंगर लिज्ज़ो

DainikBhaskar 2019-11-26

Views 307

लाइफस्टाइल डेस्क. हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लिज्जो पिछले दिनों अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड में पहुंची। यहां उन्होंने जबरदस्त स्टेज परफॉर्मेंस दी लेकिन चर्चा में रहा उनका बैग। अवॉर्ड शो में लिज्जो ऑरेंज लेयर्ड मिनी ड्रेस में पहुंचीं। उन्होंने वैलेंटिनो माइक्रो-पर्स कैरी किया हुआ था। पर्स व्हाइट कलर का था और काफी छोटा था। इसे दुनिया का सबसे छोटा पर्स बताया जा रहा है, जिसे देखकर बार्बी डॉल के टाइनी बैग की याद आ रही थी। 31 साल की लिज्ज़ो ने अपने वजन और यूनीक स्टाइल के लिए भी चर्चा में रहती हैं। इवेंट में उन्होंने छोटे से पर्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने माइक्रो व्हाइट पर्स अपने लंबे नाखूनों पर लटकाया हुआ था, जिसने सभी का ध्यान खींचा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS