Huge Brawl breaks out between Punjab Police and PNB team during Nehru Cup Final |वनइंडिया हिंदी

Views 293

Players and support staff of Punjab Police and PNB were involved in an brawl leading to multiple injuries during a match in Nehru senior hockey tournament. An brawl between players of Punjab Police and Punjab National Bank during the final of the 56th Nehru Hockey (senior) on Monday left several players injured.

आक्रामक होना, धक्का मुक्की करना, खेल में आम बात है. मगर, खिलाड़ी हाथापाई पर उतर जाए. ये खेल और खेल भावना पर चाकू से वार करने जैसा है. भारत में एक ऐसा ही शर्मनाक घटना हुआ है. जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. हॉकी के एक मैच में पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के खिलाड़ी आपस में लड़ाई कर बैठे. इस लड़ाई में खिलाड़ी हॉकी स्टिक को ही अपना हथियार बनाया. और एक-दूसरे पर जमकर बरसा दी. ये घटना नेहरु कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान देखने को मिला. मामला इतना बढ़ गया कि मैच देख रहे दर्शकों को भी बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा. दोनों टीमों की आपसी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

#NehruCup #PunjabPolice #PunjabNationalBank

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS