Sharad Pawar has emerged as a winner in the political struggle of Maharashtra. NCP Chief Sharad Pawar has shown his indomitable spirit. The happy ending of The Great Political Drama of Maharashtra made it clear that BJP has a tuff challenge in Maharashtra.
महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में शरद पवार विनर बनकर उभरे हैं तो बीजेपी लूजर। शरद पवार के सियासी बिसात में बीजेपी के मोहरे ऐसे उलझे की सत्ता खोने के साथ ही बेइज्जती भी अलग से हुई। महाराष्ट्र के द ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामा की हैप्पी एंडिंग ने साफ कर दिया कि शरद पवार के राजनीतिक दांव से पार पाना कम से कम महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए आसान नहीं है।