चरखी दादरी/ पानीपत. पहलवान महावीर फोगाट के घर बेटी बबीता की शादी की रीति रिवाज और रस्में शुरू हो गई। बुधवार को बबीता फोगाट की शादी की लग्न लिखी गई। दंगल गर्ल बबीता फोगाट 1 दिसंबर को अपने मंगेतर विवेक सुहाग से शादी रचाने जा रही हैं। 2 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित होगा।