Andrew Ellis, who has played 15 ODIs and 5 T20Is for New Zealand, was seen sporting a helmet seen more common in baseball than cricket in the match between Canterbury and Northern Districts in a Ford Trophy match. Andrew Ellis was struck in the head by a shot from Jeet Raval of Auckland last season. The shot skied off his head and over the boundary line for a six.
कैंटरबरी और नॉर्दन डिस्ट्रिक के बीच खेले गए मुकाबले में एंड्र्यू एलिस हेलमेट लगाकर गेंदबाजी करने आए. न्यूजीलैंड के लिए 15 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाले एलिस ने इस मैच में 8 ओवर गेंदबाजी की. 38 रन खर्च कर 1 विकेट भी उन्होंने चटकाए. इसके अलावा बल्लेबाजी से भी एंड्र्यू एलिस ने अच्छा ख़ासा योगदान दिया. एलिस ने नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ 43 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. गौरतलब है कि पिछले सीजन एलिस के सिर पर जीत रावल का शॉट लग गया था, जिसके बाद गेंद उनके सिर से बाउंस होते हुए चौके के लिए चली गई. हालांकि, इस घटना के बाद एलिस काफी सहम गए.
#AndrewEllis #Canterbury #FordTrophy2019