मेरठ: पुलिस की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, सिपाही की मौत, दरोगा सहित तीन गंभीर

Views 1.2K

meerut/one-constable-killed-in-road-accident-and-three-policemen-injured

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ-बुलंदशहर निर्माणाधीन हाईवे पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने खरखौदा थाने की पुलिस जीप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूमो के परखचे उड़ गए। हादसे में सिपाही संदीप गिरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया।


जानकारी के अनुसार, खरखौदा थाने की धीरखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी दरोगा रामरतन थाने के सिपाही चालक संदीप गिरी निवासी रंगपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर के साथ मंगलवार आधी रात को निर्माणाधीन मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गश्त के लिए निकले थे। संदीप गिरी सूमो को चला रहे थे। जबकि दरोगा रामरतन सूमो में आगे की तरफ बैठे थे। इस सूमो में थाने के सिपाही अमित कुमार और सचिन कुमार भी पीछे की सीट पर बैठे थे। जैसे ही हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास सूमो सड़क किनारे खड़ी हुई, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सूमो में टक्कर मार दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS