our people lost their lives and several others got injured after the bus they were traveling in, met with an accident on Agra-Lucknow Expressway in Uttar Pradesh's Kannauj. The incident took place on Wednesday night.a bus travelling frome jaipur to bihar met with an accident here on agra lucknow expressway.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार बस का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्ठे के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची यूपीडा और पुलिस की टीम ने घायल यात्रियों को इटावा मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया है.
#UttarPradesh #Accident #AgraLucknowExpressway