Gold prices are continuously declining ... Gold prices fell by Rs 35 per gram, after which the price of 10 grams of gold has reached Rs 38503. It is being said that the fall in the price of gold has been recorded due to the rise in the rupee. Talking about the price of silver, it has seen an increase. The price of silver rise by Rs 147 per kg, after which the price of silver has reached Rs 45345 per kg.
गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है...सोने की कीमत में 35 रुपए प्रति ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 38503 रुपए पहुंच गई है।। कहा जा रहा है कि रुपए में तेजी के कारण सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमे बढ़ोतरी देखने को मिली है। चांदी के दाम में 147 रुपए प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद चांदी की कीमत 45345 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।
#Gold #GoldJewellary