UCL 2019:Lionel Messi breaks Cristiano Ronaldo record, scores goal against 34 teams|वनइंडिया हिंदी

Views 82

A Lionel Messi-inspired Barcelona booked their place in the Champions League knockout stages on Wednesday by crushing a desperate Borussia Dortmund 3-1. Lionel Messi scored 613 goals in his 700 appearance for Camp Nou. Lionel Messi has now scored goals against 34 opponents in the Champions League. The Barcelona star has moved ahead of Cristiano Ronaldo and Raul.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेस्सी आए दिन रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते रहते हैं. मेस्सी ने क्लब फुटबॉल में कई ऐसे मुकाम हासिल किये हैं. जो आमतौर पर, किसी भी फुटबॉलर के बस की बात नहीं है. बीती रात बार्सिलोना के लिए मेस्सी ने अपने Club करियर का 700वां मैच खेला. डॉर्टमंड के खिलाफ लियोनेल मेस्सी ने एक गोल स्कोर कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बार्सिलोना ने इस मुकाबले में डॉर्टमंड को 3-1 से हराया. साथ ही चैंपियंस लीग के नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह भी पक्की कर ली. लियोनेल मेसी चैंपियंस लीग में 34 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मेस्सी से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्पेन के राउल ने 33 टीमों के खिलाफ गोल किए थे.

#LionelMessi #Barcelona #UCL2019 #Ronaldo

Share This Video


Download

  
Report form