A major road accident has happened in Himachal Pradesh. A bus fell into a ditch on Thursday morning in Pachad sub-division in Sirmaur district and 25 people were injured in the accident. four People are seriously injured and have been referred to Solan.
हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सिरमौर जिले में पच्छाद सब-डिवीजन में गुरुवार सुबह एक बस खाई में गिर गई और हादसे में 25 लोग घायल हैं. इनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें सोलन रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, बस जुन्गा से राजगढ़ के दाड़ो देवरिया जा रही थी इसी दौरान राजगढ़ के मरयोग के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
#HimachalPradesh #Accident #BusAccident