Jacques Kallis shaves off exactly half his beard for a good cause |वनइंडिया हिंदी

Views 787

Jacques Kallis shared a picture of himself with half his beard and moustache shaved in order to raise money to save rhinos in South Africa. The challenge involves shaving off half of the and chest hair in order to raise awareness and money in order to save rhinos. “Going to be an interesting few days. All for a good cause Rhinos and golf development @alfreddunhill,” wrote Kallis.

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस इन दिनों एक अलग ही वजह से सुर्ख़ियों में हैं. कैलिस ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर एक तस्वीर पोस्ट किया था. इस फोटो में जैक्स कैलिस थे. मगर, उन्होंने आधा शेव किया हुआ था. जबकि उनके चेहरे पर आधी दाढ़ी नजर आ रही थी. पहले तो किसी को जैक्स कैलिस का ये बदला-बदला सा लुक समझ नहीं आया. बाद में जब नीचे कैप्शन पर ध्यान दिया तो जैक्स कैलिस के इस लुक के पीछे की पूरी कहानी समझ में आ गयी. आपको बता दें, कैलिस ने एक अच्छे काम के लिए पैसे जुटाने के मकसद से चैलेंज लेते हुए आधा चेहरा शेव कर लिया.

#JacquesKallis #SouthAfrica #Instagram

Share This Video


Download

  
Report form