बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'पानीपत' के गाने 'मर्द मराठा' का मेकिंग वीडियो रिलीज हो गया है। इस वीडियो में आशुतोष गोवारीकर गाने को फिल्माने की बारीकियां दिखाते नजर आ रहे हैं।साथ ही अजय-अतुल की संगीत पक्ष पर भी मेहनत साफ देखने को मिली है। अर्जुन कपूर और कृति सैनन एक्सप्रेशन और डांस पर मेहनत करते दिख रहे हैं। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।