ये दुनिया ये महफ़िल मेरे काम की नहीं || आचार्य प्रशांत: अपना पता मिले न खबर यार की मिले

Views 7

वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग
३१ मई, २०१८
अद्वैत बोधस्थल, ग्रेटर नोएडा

गीत: ये दुनिया ये महफ़िल

ये दुनिया ये महफ़िल मेरे काम की नहीं
किसको सुनाऊँ हाल-ए-दिल बेक़रार का
बुझता हुआ चराग़ हूँ अपने मज़ार का
ऐ काश भूल जाऊँ मगर भूलता नहीं
किस धूम से उठा था जनाज़ा बहार का
ये दुनिया…

अपना पता मिले न खबर यार की मिले
दुश्मन को भी ना ऐसी सज़ा प्यार की मिले
उनको खुदा मिले है खुदा की जिन्हें तलाश
मुझको बस इक झलक मेरे दिलदार की मिले
ये दुनिया…

सहरा में आके भी मुझको ठिकाना न मिला
ग़म को भूलाने का कोई बहाना न मिला
दिल तरसे जिस में प्यार को क्या समझूँ उस संसार को
इक जीती बाज़ी हारके मैं ढूँढूँ बिछड़े यार को
ये दुनिया…

दूर निगाहों से आँसू बहाता है कोई
कैसे न जाऊँ मैं मुझको बुलाता है कोई
या टूटे दिल को जोड़ दो या सारे बंधन तोड़ दो
ऐ पर्बत रस्ता दे मुझे ऐ काँटों दामन छोड़ दो
ये दुनिया…

गीत: ये दुनिया ये महफ़िल
संगीतकार: मोहम्मद रफी
फ़िल्म: हीर रांझा (१९७०)
बोल: कैफी आज़मी


संगीत: मिलिंद दाते

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS