मौड़ मंडी. मौड़ क्षेत्र के गांव रामनगर में गुरुवार को दहेज रहित और प्रदूषण मुक्त शादी के लिए दूल्हा बिना बैंड-बाजा के 25 किमी साइकल चलाकर दुल्हन को लेने गांव ठूठिया वाली गुरुद्वारा साहिब पहुंचा।बारात में 12 लोग थे। वहीं, दुल्हन रमनदीप भी साइकल पर ही विदा हुई। दूल्हे गुरबख्शीश ने बताया कि शादी के लिए कर्ज लेकर दिखावा करने की बजाय उस राशि का सही इस्तेमाल करना चाहिए। उनकी चाहत है कि अन्य युवा भी ऐसा कार्य करें, जिससे समाज पर्यावरण बचाने को जागरूक हो।