In Maharashtra, Shiv Sena, NCP and Congress coalition government was formed ... Despite its leaders' strong rhetoric continues ... On one hand, Shiv Sena while targeting BJP said don't take enmity with saffron flag, if you enmity yourself At the same time, the BJP also took a dig at the Shiv Sena and said that the Shiv Sena should change the name of Saamna to Sonia Patra. BJP's Rajya Sabha MP GVL Narasimha Rao has said that now the Shiv Sena should change its name to 'Sonia Sena' after joining hands with the Congress. He also said that the Shiv Sena should also change the name of its mouthpiece Saamana to Sonia Naama.
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार तो बन गई..बावजूद इसके नेताओं की तीखी बयानबाजी जारी है...एक तरफ जहां शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवा ध्वज से दुश्मनी मत लो, दुश्मनी करोगे तो खुद का ही नुकसान करोगे।तो वहीं बीजेपी ने भी शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना को सामना का नाम बदलकर सोनिया पत्र कर लेना चाहिए।. बीजेपी के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि अब शिवसेना को कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद अपना नाम बदल कर 'सोनिया सेना' रख लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना को अपने मुखपत्र सामना का भी नाम बदलकर सोनिया नामा रख लेना चाहिए.
#Maharashtra #Shivsena #BJP #SoniaGandhi