Reliance Industries, India's largest private sector company, has achieved another milestone. The market cap of Reliance Industries has crossed One million crore. The company's market value has increased by sixty thousand percent in three decades. The company first became an energy giant from a yarn manufacturer. After that it has also done well in the digital and retail segments.
भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंइंडस्ट्रीज ने एक और नया इतिहास रचा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप दस लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। तीन दशकों में कंपनी की मार्केट वैल्यू में साठ हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी पहले यार्न मैन्युफैक्चरर से एनर्जी जायंट बनी। उसके बाद डिजिटल और रिटेल सेगमेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
#RelianceIndustries #RelianceJio #Reliance