तेरा मेरा साथ रहे || आचार्य प्रशांत: तू कभी मेरे ख़ुदा, मुझसे बेज़ार न हो (2018)

Views 9

वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग
२४ मई, २०१८
अद्वैत बोधस्थल, ग्रेटर नॉएडा

गीत: तेरा मेरा साथ रहे

तेरा मेरा साथ रहे, हो.. तेरा मेरा साथ रहे

धूप हो, छाया हो, दिन हो कि रात रहे

तेरा मेरा …

दर्द की शाम हो या, सुख का सवेरा हो

सब गँवारा है मुझे, साथ बस तेरा हो

जीते जी मर के भी, हाथ में हाथ रहे

तेरा मेरा …

कोई वादा ना करें, कभी खाये न क़सम,

जब कहें बस ये कहें, मिल के बिछडेंगे न हम

सब के होंठों पे, अपनी ही बात रहे

तेरा मेरा …

बीच हम दोनों के, कोई दीवार न हो

तू कभी मेरे ख़ुदा, मुझसे बेज़ार न हो

प्यार की प्रीत की यूँ ही बरसात रहे

तेरा मेरा …

गीत: तेरा मेरा साथ रहे
संगीतकार: लता मंगेशकर
फ़िल्म: सौदागर (१९७३)
बोल: रविन्द्र जैन


संगीत: मिलिंद दाते

Share This Video


Download

  
Report form