Upcoming limited-overs series between India and West Indies which is scheduled to start from December 6. Rohit Sharma and Kieron Pollard, who have a great camaraderie off-the-field due to their long-standing Mumbai Indians connection, have come face-to-face for the pre-series build-up. It all started with Pollard unfollowing Rohit on social media platform Twitter and now it has escalated to Rohit getting wake-up calls as early as at 4:00 am.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए दोनों ही टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में है। ये सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम है और रोमांचक होने की उम्मीद है। लेकिन, इससे पहले आईपीएल के दो साथी रोहित शर्मा और पोलार्ड के बीच मीठी तकरार देखने को मिल रही है। जिसे, सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि हिटमैन शर्मा पोलार्ड पर आग बबूला हो गए हैं।
#RohitSharma #KieronPollard #INDvsWI