Hyderabad Nirbhaya: Akshay Kumar to Farhan Akhtar, bollywood wants justice| वनइंडिया हिंदी

Views 1.5K

Hyderabad Nirbhaya case: Bollywood wants justice for the victim The whole country is angry over the incident of a woman doctor in Hyderabad. Everybody is demanding a severe punishment for the accused of this woman From social media to the streets people are taking this case.The displeasure is clearly visible This shocking news has shaken Bollywood too After hearing this news many Bollywood stars including actor Akshay Kumar took to Twitter to raise their Resentment is expressed The body of a female doctor was found in a burnt condition under a bridge on a highway in Hyderabad.

हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर साथ हुई दरिंदगी की घटना पर पूरा देश गुस्से में है..हर कोई इस महिला के आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा है...सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इस केस को लेकर लोगों की नाराजगी साफ दिखाई दे रही है...इस चौंकाने वाली खबर ने बॉलीवुड को भी हिलाकर रख दिया है..वहीं ये खबर सुनने के बाद एक्टर अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स ने ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है...अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा चाहे वो हैदराबाद केस हो तमिलनाडु केस हो या रांची में लॉ स्टूडेंट के साथ हुआ केस हो हम एक समाज के तौर पर हार रहे हैं...झंकझोर कर रख देने वाले Nirbhaya केस को 7 साल हो चुके हैं और हमारी नैतिकता अभी भी तार-तार है...हमें कड़े नियमों की जरूरत है...ये अब बंद होना चाहिए..अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई अन्य लोगों ने भी इस केस में दुख और नाराजगी जताई है

#AkshayKumar #FarhanAkhtar #ShabanaAzmi #HyderabadCase

Share This Video


Download

  
Report form