Defence Minister Rajnath Singh on saturday said that that Pakistan’s use of terror for proxy war is an admission that it can’t defeat India in a conventional or limited war. The path of "proxy" war chosen by Pakistan would only lead to its defeat. Rajnath Singh was speaking at the passing out parade of the 137th course at National Defence Academy in Pune.
एनडीए के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड हिस्सा लेने महाराष्ट्र पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रखा है लेकिन उसको इसकी में भी हार का सामना करना पड़ेगा.
न्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक जगत में पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है और पूरी दुनिया में अलग-थलग किया गया है, इसका बड़ा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीति को जाता है।
#RajnathSingh #Pakistan #ProxyWar