Home Minister Amit Shah on Saturday Condemning Lok Sabha MP Pragya Singh Thakur’s statement on Nathuram Godse. said that Nathuram Godse neither the government nor the BJP supports such remarks.he said that Defence Minister Rajnath Singh has already condemned her remarks and the party has taken action against her.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अमित शाह ने कहा कि सरकार और बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर द्वारा लोकसभा में नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ना सरकार और ना बीजेपी प्रज्ञा के बयान का समर्थन करती है.
#AmitShah #PragyaThakur #NathuramGodse