Protests everywhere in Hyderabad case, Police lathicharged on locals
हैदराबाद में हुई हैवानियत का विरोध हर जगह हो रहा है... सोशल मीडिया समेत देश में कई जगहों पर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन हो रहे है... डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में हैदराबाद में भी लोग सड़क पर उतर आये हैं... पुलिस की लापरवाही को लेकर शादनगर थाना के सामने प्रदर्शन किया... प्रदर्शन कर रहे लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ रहा है... पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी भी चलाई...
#Hyderabadcase #HyderabadProtest #oneindiahindi