Cricketer Yuvraj Singh and Hazel Keech who celebrated their third wedding anniversary on Saturday November 30 wished each other on their special day in the most romantic way ever The two took to Instagram to share adorable posts for each other Hazel said that though she and Yuvraj have changed a lot since they tied the knot, their love remains constant. Sharing a cute picture of the two of them she wrote 3 years later we arent the same people we were when we married but i still choose you today baby I love you Happy 3rd Wedding Anniversary
भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल की शादी को 3 साल पूरे हो चुके हैं...30 नवंबर को साल 2016 में युवराज और हेजल शादी के बंधन में बंधे थे...आपको बता दे अपने तीसरे वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर युवराज ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर हेजल को खास अंदाज में एनिवर्सरी विश किया है...युवराज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा मुबारक हो बीवी हमने तीन साल पूरे कर लिए है ऐसा लगता है जैसे तीस साल पूरे हो गए हैप्पी एनिवर्सरी...बता दे युवराज के इस पोस्ट के बाद सभी खिलाड़ियों ने दोनो को तीसरे वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है.
#YuvrajSingh #HazelKeech #WeddingAnniversary