David Warner says Rohit Sharma will break Brian Lara's 400 run test record |वनइंडिया हिंदी

Views 77

Dashing Australian opener David Warner believes India's Rohit Sharma has the firepower to surpass West Indies great Brian Lara's record 400 not out in a Test match. Warner, who scored his maiden triple ton (335) in five-day cricket during the ongoing second Test against Pakistan here, was just 65 runs shy of breaking Lara's record when skipper Tim Paine decided to declare the innings at 589/3.

डेविड वॉर्नर के पास ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के सुनहरा अवसर था. मगर, पारी घोषित होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद टिम पेन के इस फैसले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने आलोचना भी की. एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जब डेविड वॉर्नर से पूछा गया कि कौन इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है तो उन्होंने कहा कि एक दिन भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे, जो आज भी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है.

#DavidWarner #Australia #AUSvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS