David Warner gifts a helmet to a kid after triple century, older boys take it away|वनइंडिया हिंदी

Views 86

David Warner gifted a little fan his helmet after slamming triple century. The joy was, however, short-lived as older boys stole the helmet from the fan afterwards. While on his way out, he handed his helmet to a little fan. However, a fight followed and older kids snatched the prized possession from him.

एडिलेड में खेले जा रहे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला. टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर ने इतिहास रचते हुए तिहरा शतक जड़ दिया. 418 गेंदों का सामना करते हुए वॉर्नर ने नाबाद 335 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और एक छक्के भी निकले. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने 589 रन पर पारी घोषित की. इसके बाद जब वॉर्नर पवेलियन लौट रहे थे. तो तो उन्होंने अपना हेलमेट और ग्लव्स अपने एक नन्हे फैन को गिफ्ट किया, लेकिन पास में खड़े बड़े लड़कों ने उससे हेलमेट छीन लिया. ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.

#DavidWarner #Adelaide #Australia #AUSvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form