दिल्ली सरकार ने 2012 निर्भया गैंगरेप में एक दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है. दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले में एक फाइल उपराज्यपाल को भेजी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दोषी ने जघन्य अपराध किया है और उसकी दया याचिका हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुके हैं, और वो किसी दया के काबिल नहीं है.
#NirbhayaCase #Delhi #HyderabadDoctorRapeCase #NirbhayaRapeCase