The All India Muslim Personal Law Board on Sunday asserted that 99% of Muslims in the country want a review of the unanimous Supreme Court verdict on the Ayodhya dispute.AIMPLB General Secretary Maulana Wali Rahmani said that Muslims trust judiciary that is why a review petition is being filed. However, the trust has weakened after the SC verdict on Ayodhya.
देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का दावा है कि बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद न्यायपालिका पर भरोसा ‘कमजोर’ हुआ है और 99 फीसदी मुसलमान चाहते हैं कि इस निर्णय पर पुनर्विचार की याचिका दाखिल की जाए। बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने रविवार को कहा कि मुसलमानों को न्यायपालिका पर भरोसा है, इसीलिए अयोध्या मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की जा रही है, मगर बाबरी मस्जिद के फैसले के बाद वो भरोसा कमजोर हुआ है।
#AIMPLB #Supremecourt #AyodhyaVerdict