hyderabad-doctor-murdered-one-of-accused-chinthakunta-seeks-for-dialysis
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में 26 साल की महिला डॉक्टर के साथ पहले गैंगरेप फिर निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना को लेकर तेलंगाना के साथ-साथ पूरे देश में गुस्सा है। इस जघन्य अपराध के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग आरोपियों को तुरंत फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में चारों आरोपियों को चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा वाली कोठरियों में रखा गया है। वहीं, इन आरोपियों में एक चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू ने जेल प्रशासन से एक मांग की है।