A large number of fake teachers have been appointed in government primary schools in Uttar Pradesh. The same teachers have been appointed in three different schools. There are shocking revelations in the investigation by the STF of the Government of Uttar Pradesh. Investigation has revealed that the maximum number of fake teachers is in Mathura.
उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। एक ही टीचर तीन-तीन स्कूलों में नियुक्त कर दिए गए हैं। उत्तरप्रदेश सरकार के स्पेशल टास्क फोर्स की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि मथुरा में सबसे ज्यादा 124 शिक्षक फर्जी हैं।
#YogiAdityanath #FakeTeachersinUP #Uttarpradesh