अहमदाबाद. मेमनगर में एक्टिवा चालक को रौंदकर भागने वाले इनोवा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनोवा कार दाणीलीमडा के कांग्रेस विधायक शैलेष परमार की है। इसके ड्राइवर देवेंद्र ईश्वरभाई भावसार ने दुर्घटना के 19 घंटे बाद ही कार समेत पुलिस थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया।